आईफा अवॉर्ड 2020

2 शहरों में 3 दिन का कार्यक्रम, 90 देशों में प्रसारण होगा


आईफा अवॉर्ड 2020 में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री के 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। इसके पहले 21 मार्च को भोपाल के मिंटो हॉल में आईफा अवॉर्ड का उद्घाटन होगा। आईफा की म्यूजिकल नाईट होगी, जिसमें बॉलीवुड कलाकार और तमाम सिंगर्स भोपाल में परफॉर्म करेंगे। आईफा अवाॅर्ड का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। 3 दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और 2 दिन इंदौर में होगा। पहला आईफा अवाॅर्ड समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।